भारतीय इकोनामी ने 2023 में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया

भारतीय इकोनामी ने 2023 में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. देश की ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट ने 3.75 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को छू लिया है. इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ऑफिस में ट्वीट करके जानकारी दी है. साल 2014 के बाद देश की जीडीपी लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची है .वित्त मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मौजूदा कीमतों पर भारत की जीडीपी ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, रूस और ऑस्ट्रेलिया से अधिक है.