भारतीय सेना को रक्षा मंत्रालय ने 28732 करोड़ की रक्षा खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी है

भारतीय सेनाओं को मजबूती देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 28732 करोड़ की रक्षा खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी है .इसमें ड्रोन, बुलेट प्रूफ जैकेट और कार्बाइन की खरीद शामिल है. रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा भारतीय श्रेणी में रक्षा खरीद को मंजूरी दी है. जिससे रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा.

डीएसी में भारतीय उद्योग के माध्यम से कोलकाता श्रेणी के जहाजों पर बिजली उत्पादन के काम आने वाली एक उन्नत 1250 किलोवाट क्षमता की समुद्री गैस टरबाइन जनरेटर की खरीद के लिए भी नौसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे गैस टरबाइन जनरेटर के स्वदेशी निर्माण को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

हमारे देश के तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी डीएसई ने 60% IEC इसी के साथ के तहत भारतीय तटरक्षक बलों के लिए 14 फ्रॉस्ट पेट्रोल VESSEL की खरीद को भी मंजूरी दी है