भारत अब करेगा जी-20 की अध्यक्षता 1 Dec 2022 से 

भारत अब करेगा जी-20 की अध्यक्षता. जी हां पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में चल रही जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया. इस दौरान सम्मेलन में समापन सत्र के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऐसे समय g20 की कमान संभाल रहा है. जब दुनिया जियो पोलिटिकल तनाव, आर्थिक मंदी, और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और Corona महामारी के दुष्प्रभाव एक साथ जूझ रही है. ऐसे समय में दुनिया जी-20 की ओर उम्मीद से देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत की अध्यक्षता समावेशी महत्वकांक्षी निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख होगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के जी-20 की अध्यक्षता के अगले 1 साल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फोरम नए विचारों की कल्पना करने और सामूहिक कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एक वैश्विक प्रमुख के रूप में कार्य करें भारत 1 दिसंबर 2022 को इंडोनेशिया की अध्यक्षता इसी तरीके से ग्रहण कर लेगा जो 20 नवंबर तक जारी रहेगी. नरेंद्र मोदी ने कहा शांति और सुरक्षा के बिना हमारी आने वाली पीढ़ियां आर्थिक विकास का लाभ नहीं उठा पाएंगे .