भारत की अंशु मलिक ने 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता

भारत की अंशु मलिक ने 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता .हालांकि वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई .फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में नाइजीरिया की odunayo ने 4 पॉइंट हासिल किए .इसके बाद दूसरे राउंड में अंशु ने जोरदार वापसी की और 4 पॉइंट हासिल किए. लेकिन नाइजीरिया की odunayo ने भी दूसरे राउंड में 2 पॉइंट हासिल की. ऐसे में अंशु गोल्ड मेडल नहीं जीत सकी .हालाकी कुश्ती में देश का पहला मेडल है. इसके बाद बजरंग पुनिया दीपक पुनिया और साक्षी मलिक भी फाइनल में है.