भारत की अध्यक्षता में राजधानी में हो रही जी-20 सम्मेलन में अब तक का सफल रहा

आइए आपको बताते हैं भारत की अध्यक्षता में राजधानी में हो रही जी-20 सम्मेलन में अब तक का सफल रहा और इसमें क्या बड़े-बड़े निर्णय लिए गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात को शेयर किया सबसे पहला नई दिल्ली घोषणापत्र पर सहमति बन गई है. जी हां आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दें. उन्होंने यह भी बताया कि, दिल्ली जी 20 शिखर सम्मेलन घोषणा पर आम सहमति बन गई है.

दूसरा इंडिया मिडल ईस्ट यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जाएगा. आपको बता दें कि, इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इंफृा DEAL से Shipping समय और लागत कम होगी. जिससे व्यापार संस्था और तेज होगा. इस योजना के रूप में पेश किया गया. इस कॉरिडोर का संयुक्त अरब अमीरात यूएई सऊदी अरब से भारत से यूरोप पहले रेलवे मार्ग और बंद करना है. तीसरा ग्लोबल biofuel alliance लॉन्च किया गया. अफ्रीकन यूनियन की एंट्री हो गई है, आपको बता दें कि भारत ने अफ्रीकन यूनियन को member बनाने का प्रस्ताव रखा था. 6G सभी देशों की सहमति से पारित किया.