भारत के रेसलर सूरज वशिष्ठ ने रचा इतिहास अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर 

भारत ने रचा रेसलिंग में इतिहास 32 साल बाद रेसलर सूरज वशिष्ठ ने दिलाया भारत को गोल्ड अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियन चैंपियनशिप में. सूरज वशिष्ठ ने रेसलिंग के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. सूरज ने फाइनल मैच में अजरबैजान के फ्राई मुस्तफाई 11-0 हराया. सूरज वशिष्ठ मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं. इससे पहले पप्पू यादव ने 32 साल पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. पप्पू यादव ने 1990 में गोल्ड पर कब्जा किया था. पप्पू यादव से पहले 1980 में विनोद कुमार ने भारत के लिए gold जीता था. अब यह भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल मिला है.