भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीत कर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने तीसरे वनडे में एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीत कर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है. इस मैच में तीसरे और आखिरी वनडे में सबसे सर्वाधिक रन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने बनाया .परंतु हार्दिक पंड्या जल्द आउट हो गए थे 70 रन से 1 रन बनाकर इसके बाद कमान संभाली ऋषभ पंत ने जिन्होंने 125 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी जिंदगी का पहला शतक भी जड़ दिया .वनडे क्रिकेट इंटरनेशनल में अक्सर यह देखा गया है कि ऋषभ पंत ऐसे खतरनाक मुकाबलों में जीत हासिल करके ही दम लेते हैं .मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 260 रनों का टारगेट मिला था. जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया .इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है .भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो रहे ऋषभ पंत ने शानदार 125 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया इंग्लैंड ने 9 रन बनाए थे खोकर वहीं भारत ने 5 विकेट खोकर.

विराट कोहली इस मैच में भी फ्लॉप रहे कोहली इस मैच के बाद 1 महीने के लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं. मगर बावजूद इसके बाद दौरे को यादगार नहीं बना पाए .सेट होने के बाद बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाते हुए 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस चीज में उनके पिछले पांच वनडे मैच में उन्होंने 8 अट्ठारह 016 और अब 17 रन ही बनाए हैं. मतलब पिछले 5 वनडे में उन्होंने अभी तक सिर्फ टोटल मिलाकर 15 रन ही बना सके अब विराट कोहली को भी चिंता सता रही होगी कि क्या उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह मिलेगी या नहीं.