भारत ने पाकिस्तान को कॉमनवेल्थ गेम 2022 के पहले मुकाबले में बुरी तरीके से हराया

 भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरीके से हराया. जी हां आपको बतला दे कि भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली जीत हासिल कर ली है. उसने ग्रुप दौरे के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया है. टीम को जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य चाहिए था भारत ने यह स्कोर 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच अपने नाम किया.

वही आपको बतला दे की स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 2 रन बनाए, शेफाली वर्मा ने 9 गेंद पर 16 और एस मेघना ने 16 गेंद पर 14 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हसन और ओमैमा सोहेल ने एक-एक विकेट लिए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 18 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को जल्दी हासिल कर लिया और भारत के नाम पहली जीत दर्ज कराई कॉमनवेल्थ गेम 2022 में.