भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 40.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की यह इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। वहीं, टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, विंडीज को यह टूर्नामेंट में मिली पहली हार है। इससे पहले विंडीज टीम दो मैच जीत चुकी थी।महिला वनडे विश्व कप में भारत की वेस्टइंडीज पर ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने विंडीज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप में हराया था।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यास्तिका भाटिया ने मंधाना के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। यास्तिका 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद कप्तान मिताली राज पांच रन, दीप्ति शर्मा 15 रन, ऋचा घोष पांच रन, पूजा वस्त्राकर 10 रन और झूलन गोस्वामी दो रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति के आउट होने के बाद मंधाना और हरमनप्रीत के बीच चौथे विकेट के लिए 174 गेंदों पर 184 रन की साझेदारी हुई। इसी की बदौलत टीम इंडिया विश्व कप में पहली बार 300 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सकी। यह भारतीय महिला क्रिकेट में तीसरी बार है जब एक ही मैच में दो भारतीय बल्लेबाज शतक जड़ पाई हैं। मंधाना ने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा। उन्होंने 119 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया। वह 107 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा दो रन और मेघना एक रन बनाकर नाबाद रहीं।वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट लिए। वहीं, शमिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेल्मन, डिएन्ड्रा डॉटिन और आलिया एलेने को एक-एक विकेट मिला।318 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही। डिएन्ड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज ने 12.2 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद स्नेह राणा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डॉटिन को मेघना के हाथों कैच कराया। डॉटिन 46 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की बदौलत 62 रन बनाकर आउट हुईं। वह विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं।इसके बाद वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हेली मैथ्यूज 36 गेंदों पर 43 रन बना सकीं। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। कीसिया नाइट पांच रन, कप्तान स्टेफनी टेलर एक रन, शीमेन कैम्पबेल 11 रन, चेडियन नेशन 19 रन, चिनेले हेनरी सात रन, आलिया एलीने चार रन, अनीसा मोहम्मद दो रन और शमिलिया कोनेल शून्य पर आउट हुईं।भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मेघना सिंह को दो विकेट मिला। वहीं, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला। झूलन महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट (40) लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन (39) को पीछे छोड़ दिया।