भारत ने 40 रनों से मैच जीत लिया हांगकांग के खिलाफ

भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप का चौथा मैच खेला गया जिसमें भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए 2 विकेट खोकर 20 ओवर में. इसके बाद मेजबान टीम उतरी  हांगकांग दूसरी पारी में बैटिंग करने जवाब के लिए हांगकांग सिर्फ 152 रन बना सकी 5 विकेट खोकर 20 ओवर में . इसी के चलते भारत ने 40 रनों से मैच जीत लिया और जीत के प्रबल दावेदार रहे सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली परंतु केएल राहुल के बल्ले से शॉर्ट नहीं निकल पा रहे थे उन्होंने टी20 मैच स्कोर टेस्ट क्रिकेट जैसा बना दिया. इसी के साथ साथ आपको बतला दे कि हांगकांग की टीम को हराकर भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है. अब रविवार को पाकिस्तान से मुकाबला होगा ऐसा माना जा रहा है. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह छक्के निकले. वहीं पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए.