भारत में 12 अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं : Ashwini Vaishnav

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि भारत में 12 अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि लॉन्च के बाद 5G सेवाओं को बढ़ाया जाएगा और अगले दो से 3 वर्षों में देश के हर हिस्से में 5G सर्विसेस को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम 5G सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं. दूरसंचार ऑपरेटर उस संबंध में काम भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि भारत जैसे देश में 5G सर्विसेज अक्टूबर के मध्य में शुरू हो जाएगी और 2 से 3 साल में या 5G सर्विसेज पूरे देश में फैल जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी उम्मीदें हैं कि 5G अगले दो से 3 वर्षों में देश के हर हिस्से तक फैल जाएगी. इस स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ भारत ने हाई स्पीड 5G दूरसंचार सेवाओं को शुरू करने के अंतिम चरण में प्रवेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार 5G सेमीकंडक्टर निर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल जैसी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

One thought on “भारत में 12 अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं : Ashwini Vaishnav

  1. I would like to thank you for the efforts you have put in penning this website. I really hope to check out the same high-grade content from you later on as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my very own site now 😉

Comments are closed.