भारत सरकार ने vodafone-idea को ब्याज पकाए को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के 16,133 करोड रुपए से ज्यादा के ब्याज बकाए को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है, भारत सरकार ने. जी हां आपको बता दें कि भारत सरकार ने vodafone-idea को ब्याज पकाए को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी सरकार को ₹10 के फेस वैल्यू वाले क्विट ईश्वर इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे. कम्युनिकेशन मंत्रालय ने कंपनी को निर्देश दिया है कि स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों को डालने से जुड़े प्याज और ईडीआर बकाए को इक्विटी शेयर में बदलें जिसे भारत सरकार को जारी किया जाएगा.