भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मचारी के अपहरण का मामला सामने आया है

भोपाल में आईसीआईसीआई बैंक के एक कर्मचारी के अपहरण का मामला सामने आया है. राहुल राय नामक व्यक्ति को बेसुध हालत में रातीबड़ थाना क्षेत्र में पाया गया. पीड़ित की मां को 1 Crore रुपए की फिरौती का फोन आया था. उन्होंने एमपी नगर थाने में इस चीज की शिकायत की. आपको बता दें कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय राहुल राय परिवार के साथ कटारा हिल्स में रहता है. एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में काम करता है रातीबड़ पुलिस को राहुल भोपाल और सीहोर की बॉर्डर पर जंगल में बेसुध हालत में मिला फिर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी बोलने की आदत नहीं है. अनुपम और हंसराज नामक को प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में घाटा हो गया था. हंसराज ने अनुपम से पैसे मांगे थे. उसने अपने भांजे के अपहरण की योजना बनाई उसने हंसराज को बताया कि उसके जीजा बैंक में थे. उनका निधन हो गया. उसकी बहन के पास बहुत पैसा है. फिरौती की रकम से दोनों का कर्ज़ उतर जाएगा. लेकिन उनकी योजना फेल हो गई. पुलिस ने राहुल के अपहरण के मामले में उसके मामा और उनके दोस्तों को गिरफ्तार किया है.