भोपाल KALIYASOT नदी पर बने 500 CRORE के पुल का हिस्सा धंस गया है

मध्यप्रदेश के पिछले कुछ दिन में जारी तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है .सड़क निर्माण की कमियां और भ्रष्टाचार भी अब सामने आ रहा है. हाल ही में बने भोपाल जबलपुर हाईवे पर KALIYASOT नदी पर बने पुल का 50 मीटर हिस्सा धंस गया है. इससे एक तरफ का यातायात बंद कर दिया गया है .वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. 

भोपाल जबलपुर हाईवे पर मंडीदीप इंडस्ट्रीज एरिया के पास कलियासोत नदी पर पुल बना है. 2 दिन से कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए हैं. जिससे बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. इससे पुल का एक हिस्सा ढह गया है. प्रशासन ने मंडीदीप से मिसरोद के बीच पुलिस ने के चलते एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया है. यह सड़क सी डी एस कंपनी ने 1 साल पहले बनाई थी .इससे 500 CRORE के हाईवे के निर्माण पर सवाल खड़े हो गए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि मंडीदीप में एनएच पर कलियासोत नदी पर बने पुल को धसना भाजपा के भ्रष्टाचार तंत्र की कली खोलता है. भ्रष्टाचार से पुल का निर्माण किया गया कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई .