मध्यप्रदेश में सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में सीरियल किलर हुआ गिरफ्तार. लगातार चार से पांच लोगों की हत्या करने के बाद यह किलर को गिरफ्तार किया गया. इस किलर को बिल्कुल नहीं पसंद था कि कोई भी वॉचमैन रात में  ड्यूटी करते समय सो जाए. अगर इस शख्स को वह वॉचमैन सोता दिख जाता था तो, वह इसका खून कर देता था. यह सागर में और भोपाल में 6 दिन में चार सिक्योरिटी गार्ड का मर्डर कर चुका है. पूछताछ में आरोपी ने पुणे में भी एक गार्ड पर जानलेवा हमले की बात कही है. आरोपी ने बताया कि वह फिल्म केजीएफ 2 के किरदार रॉकी भाई से प्रभावित है. और सिक्योरिटी गार्ड को मारने के मिशन पर है, ऐसे सिक्योरिटी गार्ड को टारगेट करता है जो ड्यूटी पर सोते हैं. आरोपी का नाम शिवप्रसाद गोंड है. आठवीं तक पढ़ा लिखा और गोवा में नौकरी कर चुका है. आगे उसकी योजना पुलिस वालों को निशाना बनाने की थी. ऐसा करके वह फेमस होना चाहता था. आरोपी से बंद चेंबर में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी सीरियल किलर को मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके भोपाल की लाल घाटी इलाके से पकड़ा. जिस मोबाइल के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची वह मोबाइल उसी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या पिछले हफ्ते आरोपी ने करी थी.