मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में ASI का सर्वे होगा.

मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में ASI का सर्वे होगा. इसके लिए हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी है. वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इंदौर हाईकोर्ट ने उनकी अपील पर सर्वे की इजाजत दे दी है. धार जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, राजा भोज (1000-1055 ई.) परमार राजवंश के सबसे बड़े शासक थे. उन्होंने धार में यूनिवर्सिटी की स्थापना की. इसे बाद में भोजशाला के रूप में जाना जाने लगा. भोजशाला को सरस्वती मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर को बाद में यहां के मुस्लिम शासक ने मस्जिद में परिवर्तित कर दिया. इसके अवशेष अभी भी प्रसिद्ध कमाल मौलाना मस्जिद में देखे जा सकते हैं.