मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का राजनीतिक कैरियर…….

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का राजनीतिक कैरियर, हम आपको बताते हैं, डॉक्टर मोहन यादव ने अपनी राजनीतिक पारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए 1984 में शुरू करी. उन्हें उज्जैन के नगर मंत्री का दायित्व दिया गया. 1986 में उन्हें एबीवीपी के विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंप गई. वह जल्द ही एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री बने. वह आरएसएस के स्टूडेंट बैंक के राष्ट्रीय मंत्री भी बने. मंत्री इसके अलावा मोहन यादव रस के सेकंड कार्यवाह और नगर कार्यवाह भी रहे. 1997 में वह छात्र राजनीति से भाजपा युवा मोर्चा में कदम रखा. 2003 में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने तरक्की करी. उन्हें उज्जैन विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया गया. शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 2011 में मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अध्यक्ष भी बनाया. 2013 में विधायक बनने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली. 2020 में जब दोबारा शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी तो उन्हें उच्च शिक्षा मंत्री भी बनाया गया.