मशहूर कलाकार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है

मशहूर कलाकार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में होगा. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को एम्स अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. पता चला है कि एक जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें तेजी से सीने में दर्द होने लगा जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु जिस दिन से राजू श्रीवास्तव एडमिट थे, उसी दिन से वह कोमा में थे. पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है. उन्हें उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था . जब वह दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. राजू श्रीवास्तव के साले ने बताया कि बुधवार सुबह उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था, इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया, पहले उन्होंने रेस्पॉन्ड किया, लेकिन बाद में उनका निधन हो गया. 2 से 3 दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था. उनकी दवाइयों का Doze  भी काफी कम हो गई थी. राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 में हुआ था. बचपन से ही उन्हें और कॉमेडी करने का बहुत शौक था.