महंगाई दर 35% के पार निकल गई है पाकिस्तान में

कंगाल पाकिस्तान में मचा हाहाकार महंगाई दर 35% के पार निकल गई है. आपको बता दें, खाने के लिए खाना तो कहीं पीने के लिए पानी और पहनने के लिए कपड़ा की सुविधाओं से गुजर रहा है पाकिस्तान. आपको बता दें कि, पाकिस्तान अपनी आजादी के बाद से 75 सालों के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इसी बीच पाकिस्तान की जनता के लिए एक और चिंता की खबर है. देश की महंगाई दर ने अपनी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की संख्या की ब्यूरो ने महंगाई के ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मार्च के महीने में बढ़कर 35.37 तक पहुंच गया है. पाकिस्तान में महंगाई का आलम यह है कि लोग को आटा भी नहीं मिल पा रहा है.