महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी

महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. संसद के विशेष सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार की पहली बैठक हुई. खबर के अनुसार मोदी कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई है. 20 सितंबर को यह बिल संसद में पेश किया जा सकता है. बिल में महिलाओं को 33%  कोटा देने का प्रावधान है. आपको बता दें कि खबर के अनुसार, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा और विधानसभा जैसी निर्वाचित संस्था में तय हुई थी. महिला आरक्षण को मंजूरी दी गई है, महिला आरक्षण विधेयक को 19 सितंबर यानी मंगलवार को नई संसद में पेश किया जा सकता है. इससे पहले संसद का विशेष सत्र शुरू होने से ठीक पहले सोमवार यानी 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद का सत्र छोटा है. लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा.