माइक्रोसॉफ्ट ने निकाला 1800 कर्मचारियों को अपनी कंपनी से

सत्या नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं उनके द्वारा संचालित माइक्रोसॉफ्ट रिस्ट्रक्चरिंग के हिस्से के रूप में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली पहली टेक दिग्गज बन गई है. माइक्रोसॉफ्ट में छटनी उसके कार्यालय और प्रोडक्ट डिवीजन के 1.81 lakh  कर्मचारियों की लगभग 1 फ़ीसदी है.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज, टीम्स और ऑफिस ग्रुप्स में Hiring को भी कम कर दिया है. खबरों के अनुसार पता चला है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तीसरी तिमाही में मजबूत आए दर्ज करी है. जिसमें क्लाउड राजस्व में 26 % की बढ़त करंट ईयर में और कुल राजस्व बॉडी 9.4 मिलियन डॉलर था हालांकि पिछले महीने कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में रेवेन्यू और इनकम गाइडेंस को नीचे की ओर संशोधित किया था.

माइक्रोसॉफ्ट करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रही है इसके बावजूद अपनी कंपनियों में भारी मंदी के दौर में कर्मचारियों को निकाल रही है. जबकि इस समय इस बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी को अपने कर्मचारियों के साथ खड़ा होना चाहिए था परंतु इस कंपनी ने अपने एम्पलाई को निकालना सही समझा.