मिशन सूर्य की तारीख लगभग तय मानी जा रही है, 2 सितंबर को लॉन्च हो सकता है आदित्य L1

मिशन सूर्य की तारीख लगभग तय मानी जा रही है, 2 सितंबर को लॉन्च हो सकता है आदित्य L1. chandrayaan-3 को चांद की सतह पर उतरने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने अपने नए मिशन की तैयारी पूरी कर ली है. इस मिशन के सफल होने के बाद भारत सूर्य का अध्ययन करने वाला चौथा देश बन जाएगा. इससे पहले अमेरिका से रूस और यूरोपीय स्पेस एजेंसी सूर्य का शोध कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने की 2 सितंबर को इस मिशन को लांच किया जा सकता है.