मुकेश अंबानी का ग्रीन एनर्जी चीन की कंपनी को खरीदा

उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडटस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance Industries Limited) ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार (ग्रुप) का REC सोलर होल्डिंग्स एएस को खरीदने का ऐलान किया है उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडटस्ट्रीज लिमिटेड(Reliance Industries Limited) ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार का REC सोलर होल्डिंग्स एएस (REC ग्रुप) को खरीदने का ऐलान किया है.  RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने चाइना नेशनल ब्लूस्टार से आरईसी ग्रुप की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. सौदा 77.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 5792.64 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज मूल्य पर तय हनॉर्वे में हेडक्वार्टर रखने वाली REC सोलर होल्डिंग्स के पास 446 यूटिलिटी और डिजाइन पेटेंट हैं. इसके पास सिंगापुर में ऑपरेशनल बेस और अमेरिका यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया पैसेफिक में रीजनल हब हैं. RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जून में अगले तीन वर्षों के दौरान क्लीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की जानकारी दी थी.