मोदी सरकार की ओर से रामनाथ कोविंद को Z+ Category की सुरक्षा प्रदान करी गई

मोदी सरकार की ओर से रामनाथ कोविंद को Z+ Category की सुरक्षा प्रदान करी गई. भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे उन्हें अब जेडप्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. यह फैसला केंद्र सरकार ने लिया है सीआरपीएफ ने 5 सितंबर से जिम्मा संभाल लिया है. आपको बतला दे कि केंद्र में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. खबरों के अनुसार 76 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उनकी सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सिफारिश के आधार पर सुरक्षा को मंजूरी दे दी है.