यूके कोर्ट ने नीरव मोदी की अपील को बर्खास्त कर दिया है

आपको बता दें कि Nirav मोदी जिन्हें भारत का भगोड़ा भी कहा जाता है. जी हां नीरव मोदी या वही शख्स  जिसने लगभग 12 से 15 हजार करोड़ की ठगी  करी थी. पंजाब नेशनल बैंक के साथ. और भारत को धोखा देकर भाग गया था. आपको बता दें कि यूके कोर्ट ने नीरव मोदी की अपील को बर्खास्त कर दिया है. इसका मतलब यह है कि इसमें भारत की विजय बताई जा रही है. क्योंकि भारत पूरी कोशिश कर रहा है नीरव मोदी को यूके से भारत लाने में यानी Nirav Modi  का रास्ता पूरा साफ हो चुका है भारत आने के लिए. अब नीरव मोदी को भारत का पैसा किसी भी कीमत पर देना ही पड़ेगा. नीरव मोदी ने पीएनबी बैंक के साथ बहुत ही बड़ा फ्रॉड किया था. जिसके चलते भारत कब से नीरव मोदी को अपने देश में लाने की कोशिश कर रहा है.