यूपीआई से पेमेंट करने वालों को झटका लगने वाला है. 1 अप्रैल से यूपीआई ट्रांजैक्शन महंगा होने जा रहा है.

यूपीआई से पेमेंट करने वालों को झटका लगने वाला है. 1 अप्रैल से यूपीआई ट्रांजैक्शन महंगा होने जा रहा है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस लागू करने का फैसला लिया है. अब अगर व्यक्ति प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए ₹2000 से ज्यादा का ट्रांसफर करता है तो उसे इंटरचेंज फीस देनी होगी. पीपीआई के अंतर्गत कार्ड और वॉलेट आता है.