राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है.

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राधिका खेड़ा ने कहा, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद सुखा ने उन्हें शराब ऑफर की थी और वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशे की हालत में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ बदतमीजी की गई और उन्हें कमरे में भी बंद कर दिया था. खेड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सचिन पायलट और जयराम रमेश को घटना के बारे में बताया, लेकिन उनमें से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.