रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुभलक्ष्मी पॉलिस्टर को 1,592 करोड़ में खरीद लिया है

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुभ लक्ष्मी पॉलिस्टर को Rs 1,592 करोड़ में खरीद लिया है. जी हां आपको बतला दे कि रिलायंस की खबर के अनुसार यह अधिग्रहण कंपनी की पॉलिस्टर कारोबार के विस्तार की रणनीति के तहत किया गया है. रिलायंस ने इसी हफ्ते सोलर सेक्टर की एक अमेरिकी कंपनी में भी 79% की हिस्सेदारी ली थी. आपको बता दें कि आरआईएल ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि, उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडी रिलायंस रिटेल ने शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर लिमिटेड और शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड के पॉलिस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है. शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर का अधिग्रहण 1,522 करोड रुपए में हुआ. वहीं जबकि शुभलक्ष्मी पॉलिटेक्स लिमिटेड का अधिग्रहण ₹70करोड़ में हुआ. इस तरह कुल समझौता 1592 करोड़ में हुआ है.