रिलायंस का हुआ न्यूयॉर्क का लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल

दिग्‍गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने न्यूयॉर्क के आइकॉनिक लग्‍जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental, New York) को खरीद लिया है। यह सौदा 9.81 करोड़ डॉलर में हुआ है।जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्‍जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल (Mandarin Oriental, New York) का 9.81 करोड़ डॉलर (करीब 735 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की शनिवार को घोषणा की। 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है।कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने आज लगभग 9.81 करोड़ डॉलर (Rs 735 crore) के इक्विटी प्रतिफल पर कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (Columbus Centre Corporation, Cayman Islands) की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया, जो केमैन आइलैंड्स में शामिल एक कंपनी है और मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 प्रतिशत हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है। मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लक्जरी होटलों में से एक है।’