रूस ने यूक्रेन पर दागी 84 मिसाइलें, एक के बाद एक

रूस ने यूक्रेन पर दागी 84 मिसाइलें एक के बाद एक. जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जी हम आपको बता दें कि, जून के अंत तक के बाद यूक्रेन की राजधानी की Kyiv में  उसकी तरफ से किया गया पहला हमला है. यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस ने उन पर 84 क्रूज़ मिसाइलें दागी है. हम आपको बता दें कि, इसी के चलते G7 ने इमरजेंसी में मीटिंग बुलाई है. जी हम आपको बता दें कि, यूक्रेन की राजधानी Kyiv में कई मिसाइल हमले हुए  है. जिसके तहत 14 से 15 लोग मारे गए. हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. रूस द्वारा किया गया हमला उसका जवाब माना जा रहा है जिसमें Putin ने यूक्रेन पर रूसी शहर को कीमिया से जोड़ने वाले पुल को मिसाइल हमले में उड़ाने का आरोप लगाया था. इस हमले को यूक्रेन द्वारा किया गया आतंकी हमला बताया था. यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के मिसाइल हमले पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेफ मोरेल ने कहा कि यह जो कुछ भी हो रहा है वह युद्ध अपराध के बराबर है. यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि, मॉस्को ने कई घातक हमलों में बेलारूस की जमीन का इस्तेमाल किया, और वहां से ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया.