रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो’KR Ramesh Kumar

के आर रमेश कुमार के बयान पर सोशल मीडिया पर तूफान उठ खड़ा है। बवाल बढ़ने के बाद रमेश कुमार ने माफी भले ही मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर उसने खिलाफ गजब का गुस्सा दिख रहा है।कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने रेप वाले बयान पर माफी भले ही मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गजब का गुस्सा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर गुस्सा रमेश के बयान के दौरान सदन में माननीयों की हंसी पर भी है।  स्पीकर बीजेपी के ही
इधर बीजेपी ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से रमेश कुमार को पार्टी से निकालने की मांग की है। हालांकि, एक हकीकत ये भी है कि रमेश कुमार के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगेड़े भी मुस्कुरा रहे थे और वे बीजेपी के ही सदस्य हैं। सोशल मीडिया पर रमेश कुमार के खिलाफ अभियान चल रहा है। वहीं, सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी में लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वालीं प्रियंका गांधी अपनी पार्टी के इस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगी? प्रियंका जी अब लड़ने का समय, रमेश को पार्टी से निकालिए- पात्रा
पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि वोट के लिए कांग्रेस ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ श्लोगन का प्रयोग करती है। चुनाव बाद कांग्रेस नेता ‘जब बलात्कार होना ही है तो मजे लो’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। ये कांग्रेस का पाखंड है। प्रियंका जी, आप लड़की हैं, अब लड़ने का समय है, रमेश जी को पार्टी से निकालिए।’