लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन खिताब

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन लोह कीन यीव (Loh Kean Yew)  को फाइनल में हराकर (India Open-2022) के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. लक्ष्य ने ये मैच 24-22, 21-17.लक्ष्य ये खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1981 में प्रकाश पादुकोण और फिर 2015 में किदांबी श्रीकांत ने पहला सुपर 500 चैंपियनशिप खिताब जीता था. लक्ष्य ने पिछले साल ही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चमक बिखेरी थी. अब उन्होंने अपनी झोली मे ये खिताब डाला.

ये मैच पिछले साल खेले गए डच ओपन के फाइनल का रिपीट टेलीकास्ट साबित हुआ. इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 2-2 था. लक्ष्य को सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ बीते तीन मैचों में से दो में मात मिली थी. लेकिन रविवार को लक्ष्य ने बेहतर खेल दिखाया. लक्ष्य ने विश्व विजेता के सामने आक्रामक शॉट्स खेले और जीत हासिल की. लक्ष्य ने ये मैच 54 मिनट में अपने नाम किया.लक्ष्य से पहले भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया. भारतीय जोड़ीदारों ने एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट सीरीज के तहत खेले गए इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले न सिर्फ खिताब जीता बल्कि अपने से ऊंची रैंक वाले खिलाड़ियों को भारी दबाव में डाल दिया. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीयों ने दूसरे गेम में पांच गेम अंक बचाए और शीर्ष वरीयता प्राप्त हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद अहसान को 21-16, 26-24 से हराकर अपना दूसरा सुपर 500 खिताब जीता.