लखीमपुर खीरी के हिंसा मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया है

लखीमपुर खीरी के हिंसा मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया है. सरकार वकील से जानकारी मिली है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं. इस हिंसा में 4 किसानों की मौत हुई थी. जी हम आपको बता दें कि, लखीमपुर खीरी के बहुचर्चित हिंसा मामले में कोर्ट ने मंगलवार को 14 के खिलाफ आरोप तय कर दिया है. सभी को हत्या, हत्या का प्रयास, समेत कई धाराओं में आरोप बनाया गया है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. इस हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आपको बतला दे कि, 5 दिसंबर को आशीष मिश्रा के अलावा 13 अन्य आरोपी की एप्लीकेशन खारिज कर दी गई थी. लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर 2021 को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़क पर उतर आए थे. आरोप है कि, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चला दी. इसके बाद हिंसा हुई थी इस हिंसा में 4 किसानों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी.