लोंग जंप में मुरली श्री शंकर ने जीता सिल्वर मेडल

 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को एक और सिल्वर मेडल मिला. लोंग जंप में मुरली श्री शंकर ने जीता सिल्वर मेडल जी हां. आपको बतला दे की फाइनल में मुरली श्री शंकर ने 8.08 मीटर का बेस्ट छलांग लगाकर इसे हासिल किया. आपको यह भी बतला दे की कॉमनवेल्थ गेम्स के एथलेटिक इवेंट में भारत का यह दूसरा मेडल है इससे पहले तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक 20 मेडल मिल चुके हैं. जिसमें 6 गोल्ड 7 सिल्वर और 7 दिन शामिल है, खास बात यह है कि इसमें 10 Medal वेट लिफ्टिंग में आए हैं.मुरली श्री शंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने मंगलवार को क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई किया था.