विदेश में भी अब भारत की IIT का जलवा रहेगा, तंजानिया के जंजीबार में खुलेगा संस्थान.

विदेश में भी अब भारत की IIT का जलवा रहेगा, तंजानिया के जंजीबार में खुलेगा संस्थान. विदेशी धरती पर पहला आईआईटी कैंपस खोलने की पूरी तैयारी की गई है. जंजीबार के तंजानिया में कैंपस खोला जाएगा और इसके लिए दोनों देशों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी हो गए हैं. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में कहा गया था कि आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान देश से बाहर भी स्थापित किए जाने चाहिए. इस कैंपस में एडमिशन के नियम iit-madras तय करेगा और इसी संस्थान के जरिए डिग्री दी जाएगी.