वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 35.8 फीसदी होगी

वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी हिस्स्सेदारी अब भारत सरकार ( Indian Government) के पास होगी. कंपनी के बोर्ड ने बकाये ब्याज के रकम को शेयर में कंवर्ट करने को मंजूरी दे दी है. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में सबसे बड़ी हिस्स्सेदारी अब वोडाफोन पीएलसी ( Vodafone PLC) या आदित्य बिरला समूह ( Aditya Birla Group) की नहीं बल्कि भारत सरकार ( Indian Government) के पास होगी. वोडफोन आइडिया (Vodafone Idea) के बोर्ड ने भारत सरकार के बकाये स्पेक्ट्रम ( Spectrum) के भुगतान की किश्तों और बकाया AGR ( Adjusted Gross Revenue)  की पूरी ब्याज राशि को इक्विटी (शेयर) में बदलने पर फैसला लेते हुए इस पर अपनी मुहर लगा दी है.वोडाफोन आइडिया  (Vodafone Idea) में भारत सरकार की हिस्सेदारी 35.8 फीसदी होगी. वहीं कंपनी के प्रोमोटर वोडाफोन ग्रुप ( Vodafone PLC) की हिस्सेदारी करीब 28.5 फीसदी और आदित्य बिड़ला ( Aditya Birla Group) की 17.8% रह जाएगीदरअसल टेलीकॉम कंपनियों के वित्तीय संकट से उबारने के लिए सरकार ने उन्हें स्पेक्ट्रम के मद में बकाये रकम के ब्याज को इक्विटी में बदलने का विकल्प दिया था. भारती एयरटेल ने सरकार के इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया लेकिन वोडाफोन आइडिया बकाये ब्याज के रकम को इक्विटी में कंवर्ट करने को तैयार हो गई है. माना जा रहा है कि जल्द बड़े हिस्सेदारी होने के चलते सरकार कंपनी में अपना डॉयरेकटर्स नियुक्त करेगी