वोडाफोन आइडिया 7 हजार करोड़ का कर्ज जुटाने की कर रही है कोशिश

वोडाफोन आइडिया 7 हजार करोड़ का कर्ज जुटाने की कर रही है कोशिश, परंतु बहुत सारी दिक्कत Vodafone-idea को आ रही है बैंक से लोन लेने में. जी हां आपको बता दे, बहुत सारे वित्तीय दबाव से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया 7000 करोड़ रुपए जुटाने की कयास में लगी है. इसके लिए उसने बैंकों से संपर्क भी कर रही है. इसका अधिकतर हिस्सा व टावर कंपनी इंडस टॉवर्स का बकाया चुकाने में करेगी. हालांकि बैंकों से इसे कर मिलने में कई दिक्कतें आ रही हैं. जी हम आपको बता दे,  vodafone-idea बैंकों के पास कर्ज मांगने पहुंची है. एक बैंक के अधिकारी ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी ने ₹15000 की बैंक गारंटी मांगी है. इसके अलावा नए कर्ज के लिए भी अनुरोध किया है. एक बैंक के अधिकारी के मुताबिक बैंक नेगेटिव नेटवर्क वाली कंपनियों को कर्ज नहीं दे सकता. क्योंकि इसके वापसी की कोई गारंटी नहीं है.