व्हाट्सएप में करीबन 50 करोड़ यूजर का डाटा Leak कर दिया है : Report

व्हाट्सएप यूजर के लिए एक बुरी खबर है, जी आपको बता दें, व्हाट्सएप में करीबन 50 करोड़ यूजर का डाटा Leak कर दिया है. जी हां आपको बता दें कि, हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो लगभग दुनिया भर के 50 Crores व्हाट्सएप यूजर्स के फोन नंबर सेल के लिए डार्क वेब पर उपलब्ध है. साइबर न्यूज़ के अनुसार हैकर ने एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर ऐड पोस्ट करके दावा किया है कि वह 49 करोड व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर को बेच रहा है. हैकर ने कहा कि इस डेटाबेस में चार अलग-अलग देशों के व्हाट्सएप यूजर्स के फोन नंबर मौजूद है. जिन देशों की यूजर का मोबाइल नंबर सेल के लिए उपलब्ध है, उनमें यू एस, यू के, इटली, सऊदी अरब, के साथ भारत भी शामिल है. डाटा लीक करने वाले अनुसार डाटा के रिकॉर्ड शामिल है, सऊदी अरब के, फ्रांस के, और तुर्की के शामिल है. व्हाट्सएप ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन सारी बातों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी व्हाट्सएप की तरफ से नहीं किया गया है. जी हां आपको यह भी बता दें कि, मेटा पर 265 मिलियन फाइन लगाया गया है, डाटा प्रोटेक्शन को तोड़ने के प्रति जी हां.