शाहपुर कंडी बांध बनकर तैयार हो गया है अब रावी नदी का जो पानी बहकर पाकिस्तान जाता था वो अब पाकिस्तान नहीं जाएगा.

पंजाब की बंजर हो रही 37 हजार हेक्टेयर जमीन पर जल्द ही हरियाली नजर आएगी। दरअसल केंद्र सरकार के सहयोग से बन रहे शाहपुर कंडी बांध बनकर तैयार हो गया है। इस बांध के बनने के बाद रावी नदी का जो पानी बहकर पाकिस्तान जाता था वो अब हमारी जमीनों को उपजाऊ बनाएगा। इस पानी का उपयोग किसान सिंचाई के लिए करेंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा जम्मू के कठुआ और सांबा जिले में मौजूद 32,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को लाभ होगा।