संसद की कार्यवाही को रोकने  के आरोप में 15 संसद को पूरे सत्र से निलंबित किया गया.

संसद की कार्यवाही को रोकने  के आरोप में 15 संसद को पूरे सत्र से निलंबित किया गया. संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर विपक्षी पार्टियों हमलावर है और लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हम काम मचाए हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग करी इसी बीच लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस सदस्य टन प्रतापन ही भी इंडियनइन सभी समेत 15 लोगों को निलंबित कर दिया. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमां.