संसद में 20 मिनट तक म्यूट किया गया ऑडियो

संसद में 20 मिनट तक म्यूट किया गया ऑडियो. जी हां आपको बता दें कि, लोकसभा की कार्यवाही के टेलीविजन प्रसारण का ऑडियो शुक्रवार को करीबन 20 मिनट के लिए म्यूट किया गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कॉन्ग्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि, नारे लगे राहुल जी को बोलने दो बोलने दो, बोलने दो, फिर ओम बिरला यानी लोकसभा स्पीकर मुस्कुराया और इतने में ही सदन म्यूट हो गया. क्या यही लोकतंत्र है, ऐसा कहा कांग्रेस ने.