साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वर्ग में कनाडा की एना गॉडीनेज को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की साक्षी मलिक ने इतिहास रच दिया है .साक्षी ने फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम वर्ग में कनाडा की एना गॉडीनेज को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया .साक्षी ने पहले विपक्षी खिलाड़ी को चित कर 4 अंक हासिल किए. उसके बाद पिनबॉल से ऐतिहासिक जीत दर्ज की साक्षी मलिक का यह पहला गोल्ड है. इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत 2014 और कांस्य पदक 2018 जीत चुकी थी .इससे पहले भारत के बजरंग पुनिया ने कमाल कर दिया. बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कनाडा के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता.