सिटीग्रुप इंक के भारतीय रिटेल बैंकिंग कारोबार को एक्सिस बैंक खरीदने जा रहा है

सिटीग्रुप (CitiGroup) इंक के भारतीय रिटेल बैंकिंग (Retail Banking) कारोबार को एक्सिस बैंक (Axis Bank) खरीदने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एक्सिस बैंक लिमिटेड लगभग 2.5 बिलियन डॉलर में सिटी बैंक के भारतीय रिटेल कारोबार को खरीद सकता है। अगले कुछ सप्ताह में इसकी घोषणा हो सकती है। जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी दे दी जाएगी। डील में कैश का हिस्सा 2 अरब डॉलर से कम होगा, जो ग्राहकों के बिजनेस की लायबिलिटी होगी। बता दें कि सिटी बैंक भारत में कारोबार शुरू करने वाला पहला विदेशी बैंक है और इसकी शुरुआत भारत में 1902 में हुई थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, सिटीग्रुप के मौजूदा कर्मचारियों के लिए नौकरी की सुरक्षा और प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के बाद भारतीय लेंडर खरीदार के रूप में उभरा है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि एक्सिस बैंक को देश में सिटी ग्रुप के साथ उसके कंज्यूमर बिजनेस का मर्जर करने के लिए करीब छह महीने के समय की जरूरत होगी। हालांकि, इस मामले को लेकर एक्सिस बैंक और सिटीग्रुप के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।बता दें कि देशभर में सिटी बैंक की करीब 35 ब्रांच हैं। इनमें लखनऊ, अहमदाबाद, औरंगाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों की ब्रांच शामिल हैं। कंज्यूमर बिजनेस बैंकिंग मेंलगभग  4 हजार लोग काम करते हैं। बैंक के देशभर में करीब 25 लाख ग्राहक हैं।