सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर ED की रेड

 पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा. इससे पहले ईडी की रेड को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी पंजाब (Punjab) के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रहा है. ईडी अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में सीएम चन्नी के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हैजान लें कि रेत माफिया भूपिंदर सिंह हनी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के करीबी माने जाते हैं. होमलैंड सोसायटी में हनी के घर पर ईडी छापेमारी कर रहा है. ईडी पंजाब में और कई जगहों पर रेड कर रहा है.ईडी की रेड पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमें टारगेट करने की कोशिश की जा रही है. पंजाब की जनता और मुझे दबाने की कोशिश हो रही है. पंजाबी डरते नहीं हैं.बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनाव में अवैध बालू खनन और बालू माफिया का मुद्दा अहम है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने तो बालू का रेट तय करने का वादा भी किया है.