सीमेंट कंपनियों के 13 अरब डॉलर यानी 1.04Lakh  करोड रुपए के शेयर गिरवी पर रख दिए अडानी ने

गौतम अडानी की अदानी समूह में सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट और एसीसी के अधिग्रहण की प्रक्रिया के पूरा करने के कुछ ही दिनों के भीतर दोनों सीमेंट कंपनियों के 13 अरब डॉलर यानी 1.04Lakh  करोड रुपए के शेयर गिरवी पर रख दिए. माना जा रहा है कि अडानी समूह ने पूंजी जुटाने के मकसद से यह बड़ा फैसला लिया है. एजी हांगकांग स्थित शाखा ने भारतीय स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि एसीसी के 57% और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के 63% stake  कुछ उधार दाताओं और अन्य वित्तीय पार्टियों के लाभ के लिए गिरवी रखा गया है. अडानी समूह ने दोनों सीमेंट कंपनियों में अपने शेष को गिरवी रखा. जब समूह पर भारी-भरकम बकाया कर्ज को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है. हाल ही में अदानी समूह ने Holcim  से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदकर सीमेंट सेक्टर में कदम रखा है. 2027 तक सीमेंट उत्पादन क्षमता को डबल करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. इस अधिग्रहण के साथ ही दोनों सीमेंट कंपनियों का ₹11000 करोड़ का कैश रिजर्व भी मिला है.