सीसीआई ने एक बार फिर भारत में गूगल पर 936 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया है

सीसीआई ने एक बार फिर भारत में गूगल पर 936 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया है. जी हां आपको बता दें कि इससे पहले ठीक एक ही हफ्ते में 1330 करोड रुपए लगभग का जुर्माना लगाया गया था. और यह गूगल पर भारत में दूसरी बार जुर्माना लगाया गया है. और यह जुर्माना सीसीआई यानी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने लगाया है. सीसीआई ने आदेश जारी करने के साथ ही अपनी प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में इतनी स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है. आयोग ने गूगल को एक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आचरण को दुरस्त करने का भी निर्देश दिया है. सीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि प्ले स्टोर नीतियों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर ₹936 का जुर्माना लगाया गया है. गूगल का प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल पर स्थित इतनी तंत्र में एप डेवलपर्स के लिए मुख्य वितरण चैनल का गठन करता है. जो इसके मालिकों को बाजार में लाए गए ऐप को इस्तेमाल की अनुमति देता है.