सौरव गांगुली को बीसीसीआई के Presidentship से उन्हें हटा दिया गया है

पश्चिम बंगाल के दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली इस समय बहुत ही ज्यादा बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं. जी हम आपको बता दें कि, सौरव गांगुली को बीसीसीआई के Presidentship से उन्हें हटा दिया गया है. और रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई की Presidentship थमा दी गई है. अब इसके पीछे क्या कारण है वह हम आपको बतलाते हैं. सौरव गांगुली ने आईपीएल की चेयरमैनशिप को लेने से ठुकरा दिया था जिसके चलते सौरव गांगुली को बीसीसीआई की Presidentship से हटा दिया गया है. आपको यह भी बता दें कि Jay Shah को दूसरे टाइम के लिए बीसीसीआई का सेक्रेटरी चुना गया है. लोगों का कहना यह भी है टीएमसी के नेताओं का कहना यह भी है कि, दादा के मना करने पर बीजेपी में जाने से उन्हें बीसीसीआई से बाहर का रास्ता दिखाया गया. अब सच्चाई क्या है दोस्तों यह तो वही जानते हैं.