स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।

 स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानोंउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी से भी इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है। हालांकि उन्होंने अभी सपा में शामिल होने की बात नहीं स्वीकारी है लेकिन अखिलेश यादव ने ट्वीट करके यह साफ कर दिया है कि स्वामी प्रसाद उनके साथ आ गए हैं। मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य भी बीजेपी सांसद है। एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। स्वामी प्रसाद का आरोप है कि उन्होंने अपना दायित्व निभाया लेकिन पार्टी ने उपेक्षा वाला रवैया अपनाया, जिसके कारण वह इस्तीफा दे रहे हैं। एक दर्जन विधायक देंगे इस्तीफा’
स्वामी प्रसाद ने कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए। अभी 10 से 12 और विधायक देंगे इस्तीफा देंगे। मैं 1 से 2 दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू कराऊंगा की मुझे क्या करना है। कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर भी स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि सभी लगभग 11 विधायकों को लेकर समाजवादी पार्टी में जॉइन करेंगे। ‘सम्मान नहीं इसलिए रह नहीं सकता’
टिकट न देने को लेकर नाराजगी के चलते इस्तीफा देने के सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि ऐसा गलत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर उनके दोगुने लोगों को भी टिकट दे दे, तो भी जहां सम्मान नहीं है, वहां नहीं रह सकता।