स्विगी ने लागू किया अपने कर्मचारियों के लिए WORK From Anywhere

ऑनलाइन फूड डिलीवरी Swiggy ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. अपने कर्मचारियों के लिए कंपनी ने ज्यादातर कर्मचारियों के लिए WORK From Anywhere लागू कर दिया है. यानी स्विगी में काम करने वाले कर्मचारी अब कहीं से भी काम कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि कॉर्पोरेट सेंट्रल बिजनेस फंक्शन और टेक्नोलॉजी टीम रीमोटली अब वर्क कर सकेगी अन्य कर्मचारियों को कुछ हफ्तों या कुछ दिन जरूर जाना पड़ेगा.

Swiggy  ने कहा कि टीम की जरूरत और फीडबैक के आधार पर ही यह फैसला लिया गया है कि किस कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर देना है और किन को ऑफिस जाना है. हालांकि यह बताया जा रहा है कि इस फैसले से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी. Swiggy ने DineOut को एक hire करते ही साफ कर दिया था कि यह एक स्वतंत्र रूप से काम करेगी. इसमें उनकी कोई दखलंदाजी नहीं होगी. इसी के बाद से डाइन आउट की सुविधा दी थी, आप सभी से ही डाइनिंग आउट टेबल रिजर्वेशन कर सकते हैं. यानी इस ऐप का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाना है. इसके बाद यह आसानी से हर कोने तक पहुंच जाएगा.