हादसों के बाद mig-21 के पूरे बड़े पेड़े की उड़ान पर रोक लगाई गई

हादसों के बाद mig-21 के पूरे बड़े पेड़े की उड़ान पर रोक लगाई गई. भारतीय वायुसेना ने उड़ान के दौरान लगातार हादसे का शिकार हो रहे एक विमान के पूरे पेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी है, अभी हाल ही में राजस्थान में एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि स्थाई तौर पर यह रोक अभी नहीं लगाई गई है, भारतीय वायु सेना ने एक विमान के पेड़े की उड़ान पर रोक का फैसला राजस्थान में 2 सप्ताह पहले हुए हादसे के बाद लिया है.